बेंगलुरु एफसी शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर मोहन बागान सुपर जायंट का करेगी सामना

 


बेंगलुरु, 27 सितंबर (हि.स.)। बेंगलुरु एफसी, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में शनिवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमें अब तक आईएसएल 2024-25 में अपराजित हैं। बेंगलुरु एफसी ने ईस्ट बंगाल और हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं। वहीं, मोहन बागान सुपर जायंट ने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को ड्रा पर रोका और फिर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर जीत हासिल की।

मैच से पहले दोनों टीमों के कोच ने टीम की झमता और जरूरत पर प्रकाश डाला। बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच जेरार्ड जारागोजा ने एक बयान में कहा कि मजबूत बेंच का होना महत्वपूर्ण है जो पासा पलट सकते हैं। बतौर कोच, यह एकदम सही है। मैच 90 मिनट तक चलता है और हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए, जो 90 मिनट खेल सकें और साथ ही कुछ ऐसे जो बेंच से उतरकर प्रभाव डाल सकें।”

मोहन बागान के हेड कोच जोस मोलिना का मानना है कि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ जीत से टीम को अधिक आत्मविश्वास मिला। उन्होंने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है। हालांकि, वे वास्तव में खुश हैं, क्योंकि हमने तीन अंक हासिल किए हैं। मुझे उम्मीद है कि जीत हमें अगले मैचों में और अधिक आत्मविश्वास देगी।”

हेड-टू-हेड

बेंगलुरू एफसी और मोहन बागान आईएसएल में नौ मौकों पर भिड़े हैं। बेंगलुरु एफसी सिर्फ एक बार जीती है, जबकि मोहान बगान छह बार विजयी हुए हैं। दो मैच ड्रा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह