बीसीसीआई अंडर 15 प्रतियोगिता : हिमाचल की टीम घोषित, अंशिका को टीम की कमान
धर्मशाला, 29 दिसंबर (हि.स.)। बीसीसीआई वुमन अंडर-15 (वनडे) एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन त्रिवेंद्रम में किया जाएगा। एचपीसीए सचिव मनुज शर्मा ने बताया कि 17 सदस्यीय टीम की कमान अंशिका सिंह सानी को सौंपी गई है। चयनित टीम में कैप्टन अंशिका सिंह सानी, अर्शिया रतन, अनिष्का मिनोचा, रिजुल सरोच, नव्या नहाटा, मृदुल ठाकुर, वंशिका, वंशिका ठाकुर, लावण्य साहनी, मन्नत कौर, भूमिका नाल्वा, सांची सिंह देरटा, वंशिका चौहान, रिया शर्मा, रूपल ठाकुर, युक्ति कुमारी व आराध्या ठाकुर शामिल हैं।
इसके अलावा स्पोर्टिंग स्टाफ में वरुण शर्मा मुख्य कोच, वरुण कुमार असिस्टेंट कोच, फिजियो जानवी अरोड़ा, वीडियो एनालिस्ट अभिषेक ठाकुर तथा मैनेजर शिव कपूर को शामिल किया गया है।
पहले मैच में तमिलनाडू से भिड़ेगी एचपीसीए की टीम
एचपीसीए अंडर-15 टीम त्रिवेंद्रम में 2 जनवरी को तमिलनाडू, 4 जनवरी को बिहार, 6 जनवरी को बंगाल, 8 जनवरी को महाराष्ट्र और 10 जनवरी को मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। एचपीसीए के सचिव मनुज शर्मा ने चयनित टीम को शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया