बीसीसीआई, जय शाह ने सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

 


नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने गावस्कर को सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से जन्मदिन की शुभकामनाएँ मिलीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएँ, सुनील गावस्कर! आपकी बल्लेबाज़ी तकनीक इतनी बेहतरीन थी कि आप आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से समान सहजता से खेल सकते थे। हर चीज़ के लिए शुभकामनाएँ, और आने वाला साल शानदार रहे!

बीसीसीआई ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 1983 विश्व कप विजेता, 233 अंतरराष्ट्रीय मैच, 13,214 अंतरराष्ट्रीय रन, टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज। पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भारत की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी लिटिल मास्टर्स के खास दिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं, उन्होंने एक्स पर लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, गावस्कर सर! आप एक क्रिकेट आइकन हैं, 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी और 108 कैच के साथ एक बेहतरीन फील्डर हैं। आपकी उपलब्धियाँ हम सभी को प्रेरित करती हैं। अपने खास दिन का आनंद लें।

16 साल से ज़्यादा लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में गावस्कर ने 233 मैच खेले और इंग्लैंड में 1983 का वनडे विश्व कप भी जीता। उन्होंने 51.12 और 35.13 की औसत से 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 शतक बनाए (34 टेस्ट में और एक वनडे में), इसके अलावा उनके नाम 72 अर्धशतक (45 टेस्ट में और 27 वनडे में) हैं। इसके अलावा 1970 के दशक के आखिर से 1980 के दशक की शुरुआत तक कुछ मौकों पर उन्होंने भारत की कप्तानी भी की।

अपने खेल करियर के खत्म होने के बाद से गावस्कर भारत के मैचों के साथ-साथ आईपीएल में भी कमेंट्री बॉक्स में नियमित रूप से नज़र आते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे