आलराउंडर शिवम की बल्लेबाजी के साथ चमकी गेंदबाजी, बीबीडी ने जीता मैच

 


लखनऊ, 02 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में बीबीडी यूनिवर्सिटी ने अभिजित सिन्हा क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में बीबीडी के आलराउंडर शिवम सिंह की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी चमकी।

अभिजीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शुक्ला मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये। वहीं शहनवाज खान ने सर्वाधिक 31 रन बनाया। आयुष तिवारी ने 13 रन बनाये। बीबीडी की टीम ने मात्र पांच विकेट खोकर 106 रन बना लिये और पांच विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज यशवर्धन सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। शिवम सिंह ने नौ चौका के साथ 55 रन का योगदान दिया, जबकि शिवम ने तीन विकेट भी झटके। कुशाग्र सिंह ने 12 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप