बुंडेसलीगा: जमाल मुसियाला के दो गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने हॉफेनहेम को 3-0 से हराया
बर्लिन, 13 जनवरी (हि.स.)। पिछले संस्करण की उपविजेता बायर्न म्यूनिख ने 2024 की शुरुआत जीत के साथ की। जमाल मुसियाला के दो गोल की मदद से टीम ने शुक्रवार को बुंडेसलीगा के 17वें दौर के मैचों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हॉफेनहेम को 3-0 से हरा दिया।
बायर्न ने मैच के शुरुआत से ही गेंद पर ही कब्ज़ा जमाये रखा, मैच के 18वें मिनट में लेरॉय साने के पास पर जमाल मुसियाला ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इस गोल के बाद मध्यांतर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।
मध्यांतर के बाद बॉयर्न ने वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने छोड़ा था और उन्हें लगा कि उन्होंने बढ़त दोगुनी कर ली है, जब 55वें मिनट में हैरी केन ने गोल किया, हालांकि उनके गोल को ऑफसाइड करार दे दिया गया।
मैच के 70वें मिनट में मुसियाला ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए बायर्न को 2-0 से आगे कर दिया।
चार मिनट बाद, हॉफेनहेम के लिए हालात बद से बदतर होते चले गए, जब ग्रिस्चा प्रोमेल को उनके दूसरे क्षमा न करने योग्य अपराध के लिए बाहर भेज दिया गया।
इसके बाद बायर्न ने कोई दया नहीं दिखाई और हैरी केन ने सीजन का अपना 22वां गोल कर बायर्न को 3-0 से जीत दिला दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील