रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बरेका के रोहित यादव ने रजत पदक जीता
बरेका के ही अजय बिंद ने जीता कांस्य, दोनों खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, अफसरों ने दी बधाई
वाराणसी,11 अगस्त (हि.स.)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली, उत्तर प्रदेश में आयोजित 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बरेका के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। बरेका के कर्मचारी खिलाड़ी रोहित यादव ने 76.20 मीटर भाला प्रक्षेप कर रजत पदक जीता। वहीं, अजय कुमार बिंद ने 15 साै मीटर दौड़ को 3:46:65 समय में पूरा कर कांस्य पदक हासिल किया। इन दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका के अफसर और कर्मचारी गदगद है। महाप्रबंधक अभय बाकरे, खेलकूद संघ के अध्यक्ष एस. के. श्रीवास्तव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।
जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार यह चैंपियनशिप 9 से 11 अगस्त तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 15 रेलवे जोन, 6 उत्पादन इकाइयों, रेल सुरक्षा बल, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ और रेलवे बोर्ड सहित 24 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश