सिलहट टेस्ट: तईजुल इस्लाम के 10 विकेटों की बदौलत बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

 


सिलहट, 2 दिसंबर (हि.स.)। तईजुल इस्लाम की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने शनिवार को इतिहास रचते हुए सिलहट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 150 रनों से करारी शिकस्त दी। यह कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की अपनी जमीन पर पहली टेस्ट जीत भी थी। तईजुल ने मैच में 10 विकेट लिये, जिसमें दूसरी पारी में 6 विकेट भी शामिल थे।

बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मैचों में यह दूसरी टेस्ट जीत थी। कीवी के खिलाफ उनकी पिछली जीत 2022 में आई थी जब वे माउंट माउंगगुई में जीते थे।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और महत्वपूर्ण विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक प्राप्त किए।

इस मैच में टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश के शीर्ष-क्रम ने एक घुमती पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की। महमूदुल हसन जॉय ने 166 गेंदों में 11 चौकों की बदौलत 86 रन बनाए, जबकि शांतो और मोमिनुल हक दोनों ने 37-37 रन बनाए।

ग्लेन फिलिप्स (4/53) के नेतृत्व में, न्यूजीलैंड ने अच्छी तरह से मुकाबला किया और एक समय तक 2 विकेट पर 180 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही बांग्लादेश की टीम 310 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमिसन, और स्पिनर अजाज़ पटेल ने दो विकेट लिए, जबकि साउथी और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (104 रन 205 गेंद, 11 चौके) के शानदार शतक और डेरिल मिशेल (41) और ग्लेन फिलिप्स (42) के छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 101.5 ओवर में 317 रन बनाए और 7 रनों की बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम ने 4 और मोमिनुल हक ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में, कप्तान नजमुल (198 गेंदों में 105 रन, 10 चौके) के शतक और मुशफिकुर रहीम (67) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 338 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा।।

न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 4, ईश सोढ़ी ने 2 और ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टिम साउथी ने 1-1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में डेरिल मिशेल (58), सोढ़ी (22) और साउथी (34) के संघर्ष के बावजूद 181 रनों पर सिमट गई और 150 रनों से मैच हार गई। तईजुल एक बार फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील