बलिया में पांच व छह जुलाई को लगेगा शतरंज का महाकुम्भ 'चतुरंग'
बलिया, 15 जून (हि.स.)। जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पांच व छह जुलाई को होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर 11 व अंडर 15 के साथ ही ओपन वर्ग में बालक एवं बालिका भाग लेंगे। यह जानकारी शनिवार को जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई।
जिला शतरंज संघ के सचिव उमेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी विभिन्न जनपदों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि अंडर 15 बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी 10, 11 व 12 जुलाई को सनबीम स्कूल अगरसण्डा में ही सुनिश्चित है। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन डा. देवेन्द्र सिंह, सचिव उमेश सिंह व संघ के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से डा. कुंवर अरुण सिंह को जिला शतरंज संघ का अध्यक्ष चुना गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए संरक्षक डा.देवेन्द्र सिंह निदेशक ज्ञानकुंज एकेडमी ने कहा कि शतरंज के सहारे बच्चों को प्रेरणा देकर मोबाइल की लत से छुड़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनपदीय चैंपियनशिप और प्रदेश चैंपियनशिप एक अलग मुकाम हासिल करेगा।
इस अवसर पर उपेन्द्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, आशुतोष सिंह तोमर, बालेश्वर वर्मा, पंकज सिंह, जुबेर अहमद, सर्वेश कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार राय, अभिमन्यु चौहान, आशुतोष बहादुर सिंह, आकाश सिंह, सेतनाथ सिंह, नीतू सिंह, मनोज शर्मा, प्रदीप यादव, संतोष चौबे, अंजना सिंह व अरविन्द शुक्ला आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश