अविरल ने की शानदार गेंदबाजी, गियर ने जीता मैच
Nov 27, 2023, 18:17 IST
लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। तारादेवी क्रिकेट टूर्नामेंट में गियर क्रिकेट क्लब ने लखनऊ कोल्ट्स को 137 रनों के अंतर से मात दे दी। इस मैच में अविरल मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।
गियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सत्यम मात्र छह रन पर आउट हो गये। वहीं आरीब ने 56 रन का योगदान दिया, जबकि आशुतोष पाल ने 51 रन बनाये। सौरभ दुबे ने 42 रन बनाये। हर्ष पाल ने 18 रन बनाये। लखनऊ कोल्ट की टीम मात्र 93 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और गियर ने मैच को 137 रन से जीत लिया। लखनऊ कोल्ट के अजय यादव ने सर्वाधिक 21 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप