ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने तीसरे एकदिनी में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य, फोबे लिचफील्ड का शतक
मुंबई, 2 जनवरी (हि.स.)। फोबे लिचफील्ड (119) के शानदार शतक और एलिसा हीली (82) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने यहां खेले जा रहे तीसरे और आखिरी एकदिनी में भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 338 रन बनाए।
मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हीली और फोबे लिचफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 29वें ओवर में 189 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्राकर ने तोड़ा। पूजा ने हीली को बोल्ड किया। हीली ने 85 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की बदौलत 82 रन बनाए।
इसके बाद 209 के कुल स्कोर पर अमनजोत कौर ने एलिस पेरी (16) को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। श्रेयंका पाटिल ने 216 के कुल स्कोर पर दो लगातार गेंदों पर बेथ मूनी (03) और ताहिला मैक्ग्राथ (00) को आउटकर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। इस दौरान लिचफील्ड ने अपना शतक पूरा किया।
256 के कुल स्कोर पर दीप्ती शर्मा ने लिचफील्ड को आउट कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। लिचफील्ड ने 125 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की बदौलत 119 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
श्रेयंका पाटिल ने 295 के कुल स्कोर पर एश्ले गार्डनर को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। गार्डनर ने 27 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। 299 के कुल स्कोर पर अमनजोत कौर ने अन्नाबेल सदरलैंड को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। सदरलैंड ने 23 रन बनाए।
अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहेम और अलाना किंग ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 ओवर में टीम का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया।
वेयरहेम ने 8 गेंदों में 2 चौकों की बदौलत 11 रन बनाए, जबकि किंग ने 14 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की बदौलत नाबाद 26 रन बनाए।
भारत की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने 3, अमनजोत कौर ने 2 व दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील