अतुल मिश्रा ने की शानदार गेंदबाजी, ट्रंप ने जीता मैच

 


लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। सी.ए. एल. डेक्थलान एफएलएक्स टी-20 कप में ट्रंप क्रिकेट एकेडमी ने मल्टी फेकेल्टी प्रोफेशनल क्रिकेट एरेना को 78 रन से हरा दिया। इस मैच में ट्रम्प के अतुल मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर चार विकेट झटके।

ट्रंप क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 212 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान शौर्य सिंह ने पांच चौका और एक छक्का की मदद से 24 बाल पर 34 रन बनाये। अली जफर ने 10 रन का योगदान दिया। वहीं ए. सूर्यवंशी ने पांच चौका और पांच छक्का की मदद से 34 बाल पर 68 रन बनाये, जबकि सुधांशु सोनकर ने 35 रन का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं मल्टी फेकेल्टी की टीम 134 रन बना सकी और ट्रंप क्रिकेट एकेडमी ने 78 रन से मैच को जीत लिया। मल्टी के सलामी बल्लेबाज मो. रिजवान मात्र तीन रन बनाकर ही आउट हो गये। समीर सोनी अपनी टीम में सबसे ज्यादा 25 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप