अतुल बने मुक्केबाजी के राष्ट्रीय निर्णायक
Nov 25, 2023, 20:37 IST
प्रयागराज, 25 नवम्बर (हि.स.)। शहर के अतुल सिद्धार्थ वन स्टार परीक्षा उत्तीर्ण कर मुक्केबाजी के राष्ट्रीय निर्णायक बन गये हैं।
अतुल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया (बीएफआई) द्वारा 8 से 14 जुलाई ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में राष्ट्रीय निर्णायकों की वन स्टार परीक्षा कराई गई थी। इसी को उत्तीर्ण करके प्रयागराज के अतुल सिद्धार्थ अब राष्ट्रीय निर्णायकों की सूची में आ गये हैं।
राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके और प्रयागराज मुक्केबाजी संघ के सचिव अतुल सिद्धार्थ वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे में स्टेशन अधीक्षक पद पर कार्यरत है। अतुल को साथी खिलाड़ियों और मुक्केबाजी संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित