एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ज्योति याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
तेहरान, 17 फ़रवरी (हि.स.)। ज्योति याराजी ने शनिवार को एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 60 मीटर बाधा दौड़ में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। याराजी ने फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से 8.12 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण हासिल किया।
याराजी ने फाइनल में 8.12 का समय लेकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। याराजी अब 60 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड छह बार तोड़ चुकी हैं। ज्योति ने पिछले साल 8.20 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और अब तक इसे चार बार तोड़ चुकी हैं।
इससे पहले, हरमिलन बैंस ने भी 1500 मीटर फाइनल में 4:29.55 के समय के साथ फिनिश लाइन पार करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
भारत ने पिछले साल पहले ही बेहतर प्रदर्शन किया है, जब केवल ज्योति याराजी स्वर्ण पदक लेकर लौटीं, पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते।
मैदानी स्पर्धाओं में शैली सिंह और नयना जेम्स ने लंबी कूद के फाइनल में अपना कौशल दिखाया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पांचवां और छठा स्थान हासिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील