अंशुल ने की धुआंधार बल्लेबाजी, आशिष नेहरा एकेडमी ने जीता मैच

 


लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में आशिष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट एकेडमी को 191 रन से हरा दिया। इस मैच में अंशुल कपूर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौका और चार छक्का की मदद से 50 बाल पर 92 रन बनाये।

आशिष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गवांकर 265 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभय प्रताप सिंह ने तीन चौका और एक छक्की की मदद से 54 रन बनाये। वहीं रविंद्र नेगी ने भी 54 रन का योगदान दिया, जबकि अंशुल कपूर ने 92 रन बनाये।

वहीं हिन्दुस्तान फायर की टीम 74 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज सूर्यांश राय मात्र 19 रन ही बना सके।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित