आर्यन इंटरनेशनल, सेंट मीरा, शिरडी साईं व गांधीनगर की टीमें जीतीं
मुरादाबाद, 15 मई (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मीरा एकेडमी, शिरडी साईं पब्लिक स्कूल और गांधीनगर पब्लिक स्कूल की टीमों ने जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाईं।
बुधवार को पहला मैच आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल और एसएसआरवीएम माॅडल स्कूल के बीच हुआ। इसमें आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजयी हुई। दूसरा मैच वीकेएस पब्लिक स्कूल और सेंट मीरा एकेडमी, तीसरा मैच गांधी नगर पब्लिक स्कूल और एलएसए अमरोहा, चौथा मैच शिरडी साईं पब्लिक स्कूल ओर नोसगे पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें सेंट मीरा एकेडमी, शिरडी साईं पब्लिक स्कूल और गांधीनगर पब्लिक स्कूल की टीमों ने जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
एमपीएस हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
एमपीएस हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुरादाबाद मंडल की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें माडर्न पब्लिक स्कूल, बोनी एनी पब्लिक स्कूल, श्री सत्य साई माडल स्कूल, आर्यस इंटरनेशनल स्कूल, वीकेएस पब्लिक स्कूल, सेंट मीरा पब्लिक स्कूल, विल्सोनिया स्कॉलर होम, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, शिरडी साई पब्लिक स्कूल, सेंट पोल्स कालेज, महाराजा अग्रसेन स्कूल, एलएसए, अमरोहा, सीएनएस एकेडमी, गांधी नगर पब्लिक स्कूल, द आर्यास स्कूल जोया आदि टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप