आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैण्ट सेमीफाइनल में

 


प्रयागराज, 05 मई (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैण्ट प्रयागराज ने मध्य कमांड इण्टर क्लस्टर बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका पिथौरागढ़ में मुकाबला जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से आठ मई को होगा।

आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैण्ट के कोर्ट पर रविवार को एपीएस न्यू कैण्ट (विजेता क्लस्टर-3) एवं एपीएस आगरा (विजेता क्लस्टर-4) के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान टीम ने 42-6 अंक से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एमएस सिद्धू डिप्टी जीओसी पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया, इलाहाबाद ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। विपिन खत्री विजेता टीम के कोच और महेंद्र दुबे मैनेजर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के एसओ कर्नल डीएस तेवतिया भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना शंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप