आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट बनी विजेता

 


-मध्य कमांड इण्टर क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता

प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट प्रयागराज की टीम मध्य कमांड इण्टर क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी।

आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने गुरुवार को अपने कोर्ट पर हुए मैच में न्यू कैंट ने एपीएस नेहरू रोड लखनऊ को 32-14 अंक से हराया। विजेता टीम के लिए देवेश, आयुष, तन्मय, प्रियांशु और अर्पित का खेल सराहनीय रहा। विजेता के कोच विपिन खत्री एवं मैनेजर महेंद्र द्विवेदी रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना शंकर ने दोनों टीम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

इसके पूर्व बुधवार शाम एपीएस नेहरू रोड लखनऊ ने एपीएस एसपी मार्ग लखनऊ को 40-32 अंक से हराया। अब पांच मई को क्लस्टर तीन विजेता न्यू कैंट का मुकाबला क्लस्टर चार के विजेता टीम आगरा से होगा। उस मैच की विजेता टीम छह मई से पिथौरागढ़ में होने वाली सेंट्रल कमांड प्रतियोगिता में भाग लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम