नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेंगे विश्व चैंपियन गुकेश और अर्जुन
-आर. वैशाली और कोनेरू हम्पी भी होंगे प्रतिस्पर्धी
स्टवान्गर (नॉर्वे), 21 जनवरी (हि.स.)। मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश और भारत के नंबर एक अर्जुन एरिगैसी इस साल मई माह में होने वाले 2025 नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेंगे। यह टूर्नामेंट 26 मई से 06 जून तक स्टवान्गर शहर के फिनन्सपार्केन (एसआर-बैंक) में आयोजित होगा।
नॉर्वे शतरंज ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा और चीन के विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी वेई यी भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे।
प्रतियोगिता में दो अन्य भारतीय खिलाड़ी आर. वैशाली और कोनेरू हम्पी भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। हम्पी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी भागीदारी की पुष्टि होने के बाद एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में खेलना सम्मान की बात है।
टूर्नामेंट में दो घरेलू पसंदीदा खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्लसन मौजूदा चैंपियन हैं और प्रतियोगिता के सबसे सफल खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इसे छह बार जीता है। करुआना ने दो बार (2018, 2023) टूर्नामेंट जीता है।
फिलहाल अर्जुन, गुकेश और वैशाली नीदरलैंड में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय