उमेश कुमार ने की शानदार गेंदबाजी, अनपरा टर्मिनल पावर ने जीता मैच
लखनऊ, 05 मार्च (हि.स.)। इंटर डिस्काम क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अनपरा टर्मिनल पावर ने दक्षिणांचल पावर कारपोरेशन को सात विकेट से मात दे दी। इस मैच में अनपरा के गेंदबाज उमेश कुमार ने मात्र 20 गेंद डालकर नौ रन देते हुए छह विकेट झटके।
दक्षिणांचल पावर कारपोरेशन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16वें ओवर में ही पूरी टीम 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज कुलदीप यादव मात्र दो रन बना पाये। वहीं राहुल शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। सबसे ज्यादा हिमांशु यादव ने 34 रन बनाये, जबकि किशोर कुमार ने पांच रन का योगदान दिया। अंकित ने 13 रन बनाये। अनपरा टर्मिनल पावर ने मात्र तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अमरदीप ने 17 रन बनाये,वहीं श्रीकांत ने 33 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम