अंकित यादव ने की शानदार बल्लेबाजी, स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने जीता मैच

 


लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्बल ने भारत क्रिकेट क्लब को 199 रन से हरा दिया। इस मैच में अंकित यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 बाल पर 116 रन बनाये।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट गवांकर 304 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विकास कुमार मात्र आठ रन पर आउट हो गये। वहीं प्रिथुल मेहता ने 30 रन का योगदान दिया, जबकि अंकित यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौकों की मदद से 83 बाल पर 116 रन बनाये। वहीं हर्षित सिंह ने नौ चौका और एक छक्का की मदद से 47 बाल पर 77 रन बनाये। वहीं भारत क्रिकेट क्लब ने छह विकेट गवांकर 105 रन ही बना पायी और199 रन से मैच हार गयी। सलामी बल्लेबाज जतीन कन्नौजिया ने 43 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन