अंकित ने की शानदार बल्लेबाजी, आर्या ने जीता मैच

 


लखनऊ, 15 मार्च (हि.स.)। एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बी एंड सी डिविजन प्री क्वार्टर फाइनल में आर्या क्रिकेट एकेडमी ने एसएमआर क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में आर्या के सलामी बल्लेबाज अंकित ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौका और एक छक्का की मदद से 59 रन बनाये।

एसएमआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 182 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज संतोष शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं सुशील सिंह ने 44 रन बनाये, जबकि सम्राट ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं सत्यम ने 18 रन बनाये। आर्या क्रिकेट एकेडमी ने छह विकेट गवांकर 36वें ओवर में ही 183 रन बना लिये और मैच को चार विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अंकित ठाकुर ने 59 बाल पर 59 रन बनाये। वहीं सक्षम ने 35 रन का योगदान दिया, जबकि नारायन ने 34 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप/पवन