एएनसीए की श्रद्धा यूपी की सीनियर टीम में
Jan 4, 2024, 19:22 IST
प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी (एएनसीए) की प्रशिक्षु श्रद्धा तिवारी का चयन तिरूवनंतपुरम (केरल) में होने वाली सीनियर वूमेन वन डे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन टीम में किया गया है।
यूपी टीम अपना पहला मुकाबला छह जनवरी को महाराष्ट्र के विरुद्ध खेलेगी। विकेट कीपर एवं दायें हाथ की बल्लेबाज श्रद्धा दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी स्थित आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक एनएस नेगी और स्वाति सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। श्रद्धा को एएनसीए के अन्य कोच यशवर्धन उचहारिया, शिवराम सिंह पटेल और मोहसिन खान ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश