अमितेश ने की शानदार गेंदबाजी, जयपुरिया ने जीता मैच
लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ने गुलमोहर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हरा दिया। जयपुरिया के अमितेश कन्नौजिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देते हुए चार विकेट चटकाए।
गुलमोहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 185 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अक्षत सिन्हा मात्र चार रन पर आउट हो गये, जबकि तनिष्क ने सर्वाधिक 61 रन का योगदान दिया। वहीं अंकित सिंह ने 34 रन बनाये, राहुल सक्सेना ने 21 रन का योगदान दिया। जयपुरिया की टीम मात्र छह विकेट गवांकर 189 रन बना लिये और चार विकेट से मैच को जीत लिया। जयपुरिया की शुरूआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज सुशील राव ने मात्र तीन रन बना पाये। वहीं राज भारती ने सर्वाधिक 66 रन बनाये, जबकि ब्योम गुप्ता ने 60 रन का योगदान दिया। आनंद ने 20 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण