अमित ने की शानदार गेंदबाजी, एनईआर ने पहुंचा सेमीफाइनल में

 


लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नार्थ इस्ट रेलवे लखनऊ ने कड़े मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट एकेडमी को आठ रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एनईआर के अमित सिंह शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी अच्छी की।

36 ओवर के मैच में एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गवांकर 184 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमित सिंह ने तीन चौका की मदद से 30 रन बनाये। सौरभ दुबे ने 21 रन का योगदान दिया, वहीं अवनीश कुमार शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। प्रशांत ने 29 रन बनाये, वहीं शिव कुमार ने 28 रन तथा अंकित ने 27 रन का योगदान दिया। ध्रुव एकेडमी के हर्ष त्यागी द्वारा 81 रन बनाने के बावजूद पूरी टीम 176 रन पर ही धाराशायी हो गयी और एनईआर ने आठ रन से मैच को जीत लिया। अंश यादव ने 21 रन बनाये, वहीं मो. दानिश ने 19 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित