स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने जीता खिताब
- अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 1-0 से हराकर अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ब्वॉयज स्कूल मैदान आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में सैफई के मृत्युंजय तिवारी ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यही बढ़त निर्णायक साबित हुई।
मुख्य अतिथि जस्टिस विपिन कुमार दीक्षित, जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस वाईके श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि ग्रैंड मास्टर अनीश शर्मा, राहुल घोष और रॉबिन ल्यूक ने पुरस्कार वितरित किये। सैफई के विजय बहादुर पटेल को मैन ऑफ दि मैच, शेरान अयूबी को बेस्ट गोलकीपर, विकल्प झा को उदीयमान खिलाड़ी और मृत्युंजय तिवारी को सर्वाधिक गोल करने का पुरस्कार मिला। फेयर प्ले का अवार्ड इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी को मिला। विप्लब घोष और डॉ. रमेंदु रॉय ने अतिथियों का स्वागत, बादल चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित और संजीव चंदा ने संचालन किया। मैच में विनोदकांत श्रीवास्तव, शम्शी रज़ा, अंजन घोष, अजय रौतेला, नारायणजी गोपाल, शंकर चटर्जी, सुदेव मजूमदार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात