वाराणसी हॉस्टल और स्पोर्ट्स कालेज सैफई के बीच होगा फाइनल

 


-इलाहाबाद स्पोर्टिंग अकादमी ने बरेली हॉस्टल को 4-1 से हराया

-अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

प्रयागराज, 27 अप्रैल (हि.स.)। अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी के बीच खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल बरेली को 3-1 हराया। ग्रुप 'बी' के इस मुकाबले में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी और सैफई का गोल औसत बराबर रहने के बाद दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ जिसमें सैफई ने बाजी मार ली।

इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब व जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल मैदान आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले के पहले हाफ में अकादमी के सुरेंद्र कुमार ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। थोड़ी देर बाद बरेली के संजीत ने गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में पवन शर्मा ने गोल करके अकादमी को 2-1 से आगे किया। इसके बाद विकल्प झा ने गोल करके अकादमी की बढ़त 3-1 कर दी, जो मैच के अंत तक बनी रही।

मैच से पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के रेफरी अजय कुमार यादव,कबीर खान,शशि मोहन मिश्र, जितेन्द्र कुमार रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश