सौरभ की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी चमकी, सीएसडी सहारा ने जीता मैच

 


लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। एसएमआर क्रिकेट कप अंडर-16 के लीग मैच में सीएसडी सहारा क्रिकेट एसोसिसएशन ने कल्याणपुर स्ट्रीकर्स को 81 रन से हरा दिया। इस मैच में सीएसडी के आल राउंडर सौरभ वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके।

सीएसडी सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गवांकर 291 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज प्रतीक कुमार ने 16 बाल पर 20 रन बनाये। राजीव यादव ने चार चौका और एक छक्का की मदद से 23 रन बनाये। वहीं समीर ने 46 रन और राहुल कुमार ने 45 रन का योगदान दिया। सौरभ यादव ने 52 रन बनाये। सौरभ कल्याणपुर के दो विकेट झटके। कल्याणपुर की टीम 210 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और सहारा ने 81 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सचिन ने 28 रन बनाये। अभिषेक ने 35 रन का योगदान दिया। निलेश ने 45 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप