सत्यम की गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी चमकी, अवध स्काई ने जीता मैच
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में प्री क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब और अवध स्काई स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। आल राउंडर सत्यम यादव ने शानदार गेंदबाजी के साथ ही जोरदार बल्लेबाजी की। इस बदौलत अवध स्काई स्पोर्ट्स ने सात विकेट से मैच को जीत लिया।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आकाश मात्र तीन रन बना सके। वहीं अंकित ने 29 रन का योगदान दिया, जबकि हर्षित यादव शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। प्रिथुल ने 22 रन का योगदान दिया। अवध स्काई के गेंदबाज चिरंजीवी ने चार विकेट झटके। सत्यम यादव तीन विकेट लिये, जबकि सत्यम ने 40 रन का भी योगदान दिया। अवध स्काई ने मात्र तीन विकेट गवांकर 124 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शातंनु शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। सौरभ ने 48 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप