राजीव यादव की गेंदबाजी के साथ ही चमकी बल्लेबाजी, यंग चैलेंजर ने जीता मैच
लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के बी डिविजन में यंग चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने नकवी स्पोर्टिंग को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में यंग चैलेंजर के आल राउंडर राजीव यादव ने दो विकेट चटकाने के साथ ही शानदार 72 रन बनाए।
नकवी स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 152 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभाकर राव मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। आयुष सिंह ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं रोहित राजपुत ने 17 रन बनाए। सिद्धार्थ सिंह ने 13 रन का योगदान दिया, ओम दुआ ने 12 रन बनाए। यंग चैलेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने तीन विकेट खोकर ही 153 रन बना लिए और मैच को सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज संकेत कुमार ने 66 रन का योगदा दिया। राजीव यादव ने 11 चौकों की मदद से 72 रन का योगदान दिया। राजीव ने शानदार गेंदबाजी भी की और दो विकेट चटकाए।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप