कैनोइंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला पदक
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। चंडीगढ़ के सुखना लेक में 27 से 30 मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कयाकिंग एवं कैनोइंग ड्रैगन बोट (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सीएमपी डिग्री कॉलेज विधि के चौथे सेमेस्टर के छात्र मानस निषाद ने 500 मी0 सी-1 प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय ही नहीं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
मानस निषाद मीरापुर स्थित बरगद घाट पर प्रयागराज वेलफेयर कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से चलाए जा रहे शिविर में प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद की देखरेख में अभ्यास करते हैं। वह कानपुर में आयोजित 33वीं राज्य कयाकिंग एवं कैनोइंग 500 मी0 सी-1 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हाल ही में प्राप्त कर चुके हैं।
इस उपलब्धि पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बॉक्सिंग कोच उमेश गुप्ता, एथलीट कोच राजीव, सीएमपी डिग्री कॉलेज के स्पोर्ट्स कोच अमित सिंह, केपी सिंह, टीम मैनेजर अमन श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष उपेंद्र निषाद, संयुक्त सचिव गुलाब चंद व धवन कुमार कुशवाहा कोषाध्यक्ष, आकांक्षा, नीरज निषाद, प्रशांत श्रीवास्तव, सरिता निषाद आदि ने बधाई दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन