ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्वान कीडो टूर्नामेंट: वाराणसी के आदर्श ने जीता स्वर्ण, अदिति ने हासिल किए तीन रजत
वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय, राजस्थान में 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्वान कीडो प्रतियोगिता में वाराणसी के आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी के आदर्श सोनकर और अदिति सोनकर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता। अदिति ने प्रतियोगिता में तीन रजत पदक हासिल किये। दोनों ही खिलाड़ी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कला संकाय के विद्यार्थी हैं।
आदर्श ने पुरुष फाइट वर्ग के -83 किलोग्राम भार-वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और अदिति ने तीन अलग- अलग वर्गों (महिलाओं के व्यक्तिगत -59 किलोग्राम भार वर्ग, टीम फाइट वर्ग और टीम क्वान) में रजत पदक जीता।
पदक विजेता खिलाड़ियों का वाराणसी लौटने पर अभिभावकों और अन्य खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
आदर्श और अदिति के कोच अरविंद ने बताया कि ये दोनों ही खिलाड़ी ने पहली बार क्वान कीडो के किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और इनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। कोच ने उम्मीद जताई कि ये दोनों भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील