दिल्ली और लखनऊ में होगी खिताबी भिड़ंत

 


-ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। असद दिल्ली ने एपीसीएल मथुरा को 13 रन और यूपीएएसटी लखनऊ ने कोलकाता हाईकोर्ट को 67 रन से हराकर ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। जहां दोनों की भिड़न्त गुरुवार को होगी।

एनसीआर रेलगांव मैदान पर बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में असद दिल्ली ने 16 ओवर में 109 रन (हरबंश गोदारा 26, अक्की 19, प्रदीप देवातवाल 17, राकेश यादव 4-16, राजेश सैनी 2-25) बनाकर एपीसीएल मथुरा को 16 ओवर में 93 रन (राकेश यादव 21, राजीव चतुर्वेदी 15, हैरी तनवर 2-18, सौरभ यादव 2-25) पर समेट दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में यूपीएएसटी लखनऊ ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन (आदिल पाशा 53, आशीष सिंह 48 नाबाद, नावेद अली 20 नाबाद, विवेक पाण्डेय 20, राहुल पाण्डेय 2-28) बनाकर कोलकाता हाईकोर्ट को 16 ओवर में 89 रन (मयंक सिंह व गौरव कुमार शॉ 12-12, राजेश सेन 2-07, निशांत सिंह 2-15) पर समेट दिया। दोनों मैच में शिशिर मेहरोत्रा व मोहम्मद आरिफ व राज यादव स्कोरर रहे। फाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम