लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

 




- ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज, 25 दिसम्बर (हि.स.)। यूपीएएसटी लखनऊ, असद दिल्ली और कोलकाता हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके पूरे अंक प्राप्त किये।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर हाईकोर्ट रॉयल सॉलिसिटर ने 20 ओवर में 122 रन (अजीत कुमार 29, अमन 26, विजय कुशवाहा 19, सुमित गुप्ता 3-15, निशांत सिंह 2-05, नारायण मुकेश 2-29) बनाए। जवाब में यूपीएएसटी लखनऊ ने 18.2 बार में 5 विकेट पर 124 रन (आशीष सिंह 58 नाबाद, राजेश सेन 26 नाबाद, कौशल सोनकर 2-13, अजीत कुमार 2-17) बना लिए।

एनसीआर रेलगांव मैदान पर पहले मैच में असद दिल्ली ने 18 ओवर में 123 रन (कमल नारायण तिवारी 32, प्रदीप देवातवाल 20, कामेश द्विवेदी, सैयद अहमद फैजान व विपिन पांडेय दो-दो विकेट) बनाए। जवाब में इस्पायर ज्यूरिस एसोसिएट्स दिल्ली की टीम 16.5 ओवर में 81 रन (कामेश द्विवेदी 25, फहीम अंसारी 19, सौरभ यादव 2-09, कुणाल सिंह 2-11) पर सिमट गई।

दूसरे मैच में एपीसीएल मथुरा ने 18 ओवर में 94 रन (श्रेय शर्मा 37, राहुल किंकर पांडेय 3-24) बनाये। जवाब में कोलकाता हाईकोर्ट ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर 96 रन (गौरव कुमार शॉ 37, विजय अग्रवाल 25 नाबाद, अजय ठाकुर 2-25) बना लिये।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित