सिकंदराबाद और अम्बाला परियोजना सेमीफाइनल में
--अखिल भारतीय रेल विद्युतीकरण अंतर परियोजना क्रिकेट
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सिकंदराबाद ने चेन्नई को 65 रन और अम्बाला ने बंगलूरू को 82 रन से हराकर अखिल भारतीय रेल विद्युतीकरण अंतर परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
डीएसए मैदान पर शनिवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में सिकंदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन (पी. लोकेश 80, मोहम्मद अकबर 35, आर रमन बाबू 3-23) बनाकर चेन्नई को 19.5 ओवर में 108 रन (मुरलीकृष्ण 33, श्याम वीएस 21, पी. लोकेश 4-10, पी प्रवीण 3-20, मोहम्मद अकबर 3-24) पर समेट दिया।
दूसरे मैच में अंबाला ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 142 रन (जेके मीणा 54, पवन 50, शिव कुमार 2-36) बनाकर बंगलूरू को 10 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन (अपूर्व 12, जेके मीणा, पवन, हिमांशु और एचएस सैनी एक-एक विकेट) पर समेट दिया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) महाप्रबंधक प्रमोद कुमार और विशिष्ट अतिथि रेल विद्युतीकरण महिला संगठन की अध्यक्ष पूनम कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने रेल विद्युतीकरण स्पोर्ट्स मीट की स्मारिका का विमोचन भी किया। रेसा के अध्यक्ष एनएम गर्ग ने अतिथियों का स्वागत एवं सचिव संतोष कुमार ने संचालन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन