दिल्ली ब्लूज, राजस्थान और डास्का सेमीफाइनल में

 


--ऑल इंडिया लीगल फ्रेटरनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में विनय भट्ट और सनी के शतक, शिवम की आतिशी बल्लेबाजी

प्रयागराज, 25 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली ब्लूज, डीएएससीए (डास्का) और राजस्थान ने 29वीं ऑल इंडिया लीगल फ्रैटर्निटी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता में लीग चक्र के अंतिम दिन डास्का के सनी (105 नाबाद 32 गेंद) और उत्तराखंड के विनय भट्ट 115 रन, 59 गेंद) ने शतकीय पारी खेली। जबकि एएलसी इलाहाबाद के शिवम शर्मा ने (78 नाबाद, 45 गेंद) ने आतिशी बल्लेबाजी की।

डीएसए मैदान पर गुरुवार को खेले गए पहले मैच में हिमाचल प्रदेश ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन (ऋषभ चौहान 47, रोवित चौहान 33 नाबाद, आर्यान्श 21, आकाशदीप 2-18, विवान 1-19) बनाए। जवाब में डास्का ने 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 140 रन (सनी 105 नाबाद, मुकेश चौहान 17, प्रणय 2-18, हर्ष कालटा 1-28) बना लिए। सनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में उत्तराखंड ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन (विनय भट्ट 115, अक्षय लटवाल 27, शारिक, रोहित यादव व अनुज तिवारी एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में एएलसी इलाहाबाद ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 187 रन (शिवम शर्मा 78 नाबाद, उत्कर्ष मिश्रा 40, मयंक अवस्थी 25, लोचन व मुकेश एक-एक विकेट) बना लिए। शिवम शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर दिल्ली ब्लूज ने 17 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन (जतिन 63, निमेष 41, मोहित व मुकेश तीन-तीन, नवीन दो विकेट) बनाये। जवाब में राजस्थान की टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन (जशन सिंह 44, कुशल अग्रवाल 30, चिराग शर्मा 20, जतिन 4-15, केपी भामला 3-30) ही बना सकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र