प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता : पंजाब एंड सिंध बैंक ने आर्मी एकादश को दी मात

 




लखनऊ, 04

अक्टूबर (हि.स.)। खेल विभाग उ0प्र0 के तत्वावधान में आयोजित 42वीं अखिल भारतीय के0डी0सिंह बाबू पुरूष आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता की

शुरुआत शुक्रवार को हो गयी। यह आयोजन पद्मश्री मो. शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड,

गोमतीनगर लखनऊ में चल रहा है।

12 अक्टूबर

तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि आलोक कुमार,

प्रमुख सचिव एवं सुहास एल0वाई0ने की। आर्मी एकादश बनाम पंजाब एण्ड सिंध बैक के

मध्य खेले गये मैच में पीएसबी ने आर्मी एकादश को 4-3 से हरा दिया। मैच के 19वें मिनट में पीएसबी की टीम की ओर से

परमवीर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया, जिसके जवाब में आर्मी एकादश की टीम की ओर

से मैच के 33वें मिनट में जानसन पुरर्ती ने एक फील्डगोल कर

अपनी टीम का स्कोर 1-1 कर दिया। पीएसबी की टीम की ओर से मैच

के 36वें मिनट में मनदीप सिंह ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम का

स्कोर 2-1 कर दिया।

आर्मी एकादश की टीम की ओर से मैच के 37वें मिनट में मनीश राजभर

एवं 41वें मिनट में रमनदीप सिंह ने एक पेनाल्टी कार्नर से

गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। मैच के 45वें मिनट में पीएसबी की टीम की ओर से मंदीप सिंह ने एवं 57वें मिनट में अमन ठाकुर ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 4-3 कर दिया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा। इस तरह पीएसबी ने आर्मी एकादश को 4-3 से पराजित कर दिया।

सीआरपीएफ बनाम जीएसटी सेन्ट्रल चेन्नई के मध्य खेला गया। मैच के 9वें

मिनट में जीएसटी की टीम की ओर से अलमाज खान ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम का खाता 1-0 से खोल दिया, जवाब में सीआरपीएफ की टीम की ओर से 11वें मिनट में लवजीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी

टीम का स्कोर 1-1 कर दिया। जीएसटी की टीम की ओर से मैच के 16वें मिनट में अलमाज ने पुनः एक पेनाल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम का

स्कोर 2-1 कर दिया।

सीआरपीएफ की टीम की ओर से मैच के 32वें मिनट में लवजीत सिंह ने पुनः एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया तथा मैच के 40वें मिनट

में पुनः सीआरपीएफ की टीम की ओर से मो0वशीउल्लाह खॉ ने एक

फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के 53वें मिनट में जीएसटी की टीम की ओर से सुजिन जरपुला ने एक पेनाल्टी कार्नर

को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा

कर दिया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय