अक्षदीप ने की शानदार बल्लेबाजी, एलडीए पहुंचा फाइनल में
लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में एलडीए ने रेप्ल क्रसडर्स क्लब को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में एलडीए के अक्षदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाये।
रेप्ल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमन ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं शाश्वत शून्य पर ही पवेलियन लौट गये, जबकि सावन कुमार सिंह ने अपनी टीम में सर्वाधिक 69 रन बनाये, जबकि आदित्य ने 31 रन अभय ने 12 रन का योगदान दिया। एलडीए की टीम ने मात्र दो विकेट गवांकर 174 रन बना लिये और मैच को आठ विकेट से जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज आदित्य पांडेय मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जबकि देश दीपक शून्य पर ही आउट हो गये। अक्षदीप ने 13 चौका और एक छक्का की मदद से 106 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं मो. अल्ताफ ने 55 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित