अक्षय ने की धुआंधार बल्लेबाजी, शाकुम्बरी ने जीता मैच
Feb 28, 2024, 18:26 IST
लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। स्व. एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सी ग्रुप में क्रांति क्रिकेट क्लब को शाकुम्बरी क्रिकेट क्लब ने 161 रन से हरा दिया। इस मैच में शाकुम्बरी के अक्षय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 12 चौकों की मदद से 56 बाल पर 72 रन बनाये।
शाकुम्बरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सद्दाम मात्र चार रन बनाकर आउट हो गये। वहीं अक्षय ने 72 रन का योगदान दिया। वहीं आर्यन कुमार ने 32 रन बनाये, जबकि अखिलेश यादव ने 41 रन बनाये, वहीं देवेन्द्र पाल ने 39 रन का योगदान दिया। क्रांति क्रिकेट क्लब की टीम 101 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और शाकुम्बरी ने 161 रन से मैच को जीत लिया। मनीष यादव ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 22 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम