अकबर ने की शानदार बल्लेबाजी, यूनिटी ने जीता मैच

 




लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। काल डेकथ्लान फ्लैक्स कप में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने फोरेन्सिस क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हरा दिया। यूनिटी के बल्लेबाज अकबर रिजवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये।

फोरेसिंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 132 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज फैज हसन ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं प्रिंस वर्मा और अर्श ने 13-13 रन बनाये, जबकि विकास प्रधान ने 21 रन का योगदान दिया। ललित ने 18 रन बनाये। वहीं यूनिटी के बल्लेबाज मात्र एक विकेट खोकर 18वें ओवर में ही 135 रन बनाकर मैच को नौ विकेट से जीत लिया। अकबर रिजवी ने छह चौका और एक छक्का की मदद से 51 बाल पर 64 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं अली ने 50 रन का योगदान दिया, जबकि कर्तव्य जैन 15 रन बनाकर आउट हो गये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन