आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में हारीं आकांक्षा सालुंखे

 




नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी आकांक्षा सालुंखे अमेरिका के सेंट लुइस में चल रहे पीएसए चैलेंजर टूर इवेंट आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं।

15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आकांक्षा को मिस्र की जना सफी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय खेलों की मौजूदा स्क्वैश चैंपियन आकांक्षा शुरूआती और तीसरा गेम जीतने के बाद करीबी मुकाबले में 11-8, 3-11, 11-9, 5-11, 3-11 से हार गईं।

आकांक्षा को शुरुआती दौर में बाई मिली थी। उन्होंने दूसरे दौर में नॉर्वे की मेडेलीन हाइलैंड को 3-2 (13-15, 11-6, 9-11, 11-5, 11-6) से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील