टेनिस चैंपियनशिप : उतरांचल की पूर्वी ने महाराष्ट्र की नक्षत्रा को हराकर जीता खिताब

 


लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)।

आइटा चैंपियनशिप सिरीज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया

और पदक के लिए अंत तक जुझते नजर आये। महिला वर्ग के अंडर-14 में उत्तरांचल की पूर्वी

पातवा ने महाराष्ट्र की नक्षत्रा अय्यर को हराकर पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं पुरुष अंडर-12 में उप्र के आयुष्मान पाठक ने खिताब

जीता।

मिनी स्टेडियम विजयंत

खंड गोमतीनगर में चल रहे आइटा चैंपियनशिप सिरीज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में महिला

अंडर-14 में उत्तरांचल के पूर्वी पातवा और महाराष्ट्र की नक्षत्रा अय्यर के बीच कांटे

का टक्कर हुआ। पहले राउंड में पूर्वी 6-4 से आगे रही। वहीं दूसरे राउंड में नक्षत्रा

5-7 से आगे रही। जबकि तीसरे राउंड में पूर्वी पुन: 6-3 से आगे हो गयी और पूर्वी ने

6-4, 5-7, 6-3 से नक्षत्रा को हरा दिया।

वहीं पुरुष वर्ग अंडर-14

के फाइनल में उप्र के कौस्तुभ सिंह ने उप्र के रोहिन राज को 7-5, 6-4 से हरा दिया।

महिला वर्ग के अंडर-12 में महाराष्ट्र अय्यर ने उत्तरांचल की पूर्वी को सीधे मुकाबले

में 6-2, 7-5 से हरा दिया। पुरुष वर्ग अंडर-12 में उप्र के आयुष्मान पाठक ने उप्र के

आरव को सीधे मुकाबले में 6-1, 6-0 से हरा दिया।

वहीं अंडर-14 के डबल

फाइनल मुकाबले में उप्र के कौस्तुभ और रोहिन की जोड़ी ने अर्जुन व वैभव की जोड़ी को

6-2, 6-3 से हरा दिया। वहीं महिला वर्ग की अंडर-14 के डबल फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र

की अनिका नायर व मध्य प्रदेश की वैदेही शिंदे की जोड़ी ने उप्र की सौंदर्य जायसवाल व

कर्नाटक की अनिशा की जोड़ी को 6-0, 6-2 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा