मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने के बाद सिपाही का बेटा अब राजस्थान रॉयल्स में
झांसी, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान का लाल तीन साल आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए खेलने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय को अब राजस्थान रॉयल्स टीम ने खरीद लिया है। आईपीएल 2025 की दो दिवसीय लगने वाली बोली में पहले दिन उत्तर प्रदेश के मूल रूप से सुलतानपुर निवासी खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय को राजस्थान रॉयल्स में तीस लाख रुपयेे में खरीदा है। कुमार कार्तिकेय इसके पूर्व वर्ष 2022, 2023 व 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। कुमार कार्तिकेय एक अच्छे गेंदबाज के रूप में आईपीएल में एंट्री की थी।
गौरतलब है कि कुमार कार्तिकेय के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में जनपद झांसी में पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, वह पुलिस लाइन में ही सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे पहली बार आईपीएल में पहुंचे थे। तब जनपद झांसी में तैनात एसएसपी शिवहरि मीना ने उसे उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाने वाली बात मानते हुए सम्मानित किया था। कुमार कार्तिकेय अब अपनी गेंदबाजी की धार से राजस्थान रॉयल्स को चमकाने के लिए तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया