अभिनय कुमार और शालिनी रेस में रहे अव्वल, बास्केट बाल में बी. फार्मा तृतीय वर्ष विजयी

 


लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सिनर्जी 2024 के अंतर्गत रविवार को बी० फार्मा. एवं डी० फार्मा. की छात्र छात्राओं के मध्य क्रिकेट, वॉलीबाल, एथेलेटिक्स एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। क्रिकेट में कड़े मुकाबले में डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों ने दूसरे वर्ष के छात्रों को मात दे दी।

बास्केट बॉल प्रतियोगिता में बी० फार्मा० तृतीय वर्ष के छात्र विजयी घोषित हुए। 100 मीटर रेस पुरुष वर्ग में अभिनय कुमार (बी० फार्मा. प्रथम वर्ष) प्रथम श्रेणी, आशीष कुमार मौर्य (बी० फार्मा. तृतीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं हरी ओम (डी० फार्मा.० द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस महिला वर्ग में शालिनी (डी० फार्मा. प्रथम वर्ष) प्रथम श्रेणी, पल्लवी (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी एवं गोल्डी (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर रेस फैकल्टी प्रशांत कुमार सिंह प्रथम श्रेणी, डॉ० अभिषेक कुमार द्वितीय श्रेणी, प्रो० पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी (निदेशक) तृतीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस पुरुष वर्ग में अनुशील (बी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, राम किशोर (डी० फार्मा. प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी, आशीष कुमार मौर्य (बी० फार्मा. तृतीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

शार्ट पुट बॉयज प्रतियोगिता में विकास (बी० फार्मा. तृतीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, सनी सिंह (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं रितेश (बी० फार्मा. तृतीय वर्ष ) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया, जबकि शार्ट पुट गर्ल्स प्रतियोगिता में रूचि (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, शालिनी (डी० फार्मा. प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं दीपांजलि (बी० फार्मा. प्रथम वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। शार्ट पुट फैकल्टी पुरुष वर्ग प्रशांत कुमार सिंह प्रथम श्रेणी, डॉ० अभिषेक कुमार द्वितीय श्रेणी,एवं श्री सौरभ शुक्ला जी ने तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

शार्ट पुट फैकल्टी महिला वर्ग में डॉ० सौम्या सिंह, प्रथम श्रेणी, डॉ० लुबना आज़मी द्वितीय श्रेणी एवं शिल्पा ने तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प महिला वर्ग की प्रतियोगिता में शगुन (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, अमृता (बी० फार्मा. प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी एवं रूचि (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी तथा लॉन्ग जम्प पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में अनिकेश (बी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, हरी ओम (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी तथा गौरव (डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ़ वॉर महिला वर्ग में बी० फार्मा.तृतीय वर्ष ने प्रथम तथा डी० फार्मा. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया जबकि टग ऑफ़ वॉर पुरुष वर्ग में डी० फार्म० द्वितीय वर्ष ने प्रथम श्रेणी एवं बी० फार्मा. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

खो खो गर्ल्स प्रतियोगिता में बी० फार्मा. प्रथम वर्ष एवं बी० फार्मा. तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष के प्रथम मैच में बी० फार्मा. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें द्वितीय वर्ष ने जीत दर्ज़ किया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन