अब्बास और हसबीन बने प्रदेशीय क्रिकेट में चयनकर्ता
Oct 11, 2024, 18:40 IST
प्रयागराज, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आगरा में 15 से 21 अक्टूबर तक होने वाली प्रदेशीय विद्यालय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के मोहम्मद अब्बास और हसबीन अहमद को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के प्राचार्य द्वारा जारी पत्र के अनुसार यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज के क्रीड़ाध्यापक मोहम्मद अब्बास को अंडर-19 आयु वर्ग एवं पं. हनमंत दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज इस्माइलगंज प्रयागराज के क्रीड़ाध्यापक हसबीन अहमद को अंडर-17 आयु वर्ग में चयनकर्ता बनाया गया है। हसबीन इससे पहले भी कई बार स्कूली टीम के चयनकर्ता रह चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र