मुरादाबाद के आदित्य सिंह ने सीबीएसई नार्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स)। जिला ताइक्वांडो संघ मुरादाबाद सचिव शाहवेज अली ने बताया कि आदित्य सिंह ने सीबीएसई नार्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। आदित्य सिंह का सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
शाहवेज अली ने बताया कि 19 से 22 अक्टूबर तक जिला मेरठ के परीक्षितगढ़ स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई नार्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें लगभग दो हजार खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद के आदित्य सिंह ने अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में अंडर 37 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है।
केसीएम स्कूल मुरादाबाद में कक्षा 7 के छात्र आदित्य थापा ताइक्वांडो एकेडमी में विगत एक वर्ष से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आदित्य सिंह का नवम्बर में नोएडा में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके लिए जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों ने आदित्य को शुभाकनाएं दीं।
इस अवसर पर शाहवेज अली, केशव थापा, अर्जुन थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, संदीप कुमार, रोहित कुमार, अरुण कश्यप, शिप्रा सिंह, शैली सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/दिलीप