क्रिकेट : दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम ने जीते मैच
-सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गये दो लीग मैच
लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो लीग मैच खेले गये। पहले मैच में दैनिक जागरण की टीम ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की टीम को 54 रन से हरा दिया। वहीं हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम ने कंबाइंड मीडिया को 10 विकेट से मात दी।
केडी सिंह स्टेडियम में कंबाइंड मीडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 19वें ओवर में ही 89 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सर्वाधिक 35 रन अविनाश शर्मा ने बनाये। वहीं अंशु बाजपेयी दो रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं हिन्दुस्तान टाइम्स के अभिनव शुक्ला ओपनिंग करने उतरे और धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाये। दूसरे क्रम के बल्लेबाज जावेद ने 25 रन का योगदान किया और अंत तक दोनों क्रिज पर जमे रहे। छठें ओवर में ही दोनों बल्लेबाज मिलकर 91 रन बना लिये और 10 विकेट से मैच को जीत लिया।
वहीं दूसरे मैच में दैनिक जागरण की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाये और 20वें ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन वापस लौट गयी। अंकुर दीक्षित ने छह चौकों की मदद से 36 बाल में ही सर्वाधिक 43 रन बनाये। वहीं प्रहलाद सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। मान्यता प्राप्त पत्रकारों की टीम के गेंदबाजों में अंकित व राघवेंद्र ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं सौरभ शर्मा ने दो विकेट व विद्या राय ने एक विकेट लिया। मान्यता प्राप्त पत्रकारों की टीम 62 रन ही बना सकी और 54 रन से मैच हार गयी। अनिलेश ने 12, सौरभ ने 11 व विद्या राय ने सात रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र