70वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न
-पूूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने विजेताओं को किया सम्मानित
गुवाहाटी, 17 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे खेलकूद संघ (एनएफआरएसए) द्वारा आयोजित 70वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 (पुरुष और महिला) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समापन समारोह में उपस्थित पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने एनएफआरएसए के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि गत 12 अगस्त को शुरू हुए इस चैंपियनशिप में 13 पुरुष टीम और 6 महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें देश भर से भारतीय रेल के विभिन्न जोनों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 180 खिलाड़ी, रेफरी और कोच शामिल थे।
इस आयोजन में पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप के साथ-साथ पुरुष और महिला एकल चैंपियनशिप सहित कई श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतिभागी जोनों में से दक्षिण पूर्व रेलवे पुरुष और महिला दोनों टीम चैंपियनशिप में विजेता बना। महिला एकल वर्ग में, पश्चिम रेलवे की अनुषा कुटुंबले ने पूसीरे की टेकमी सरकार को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता। पुरुष एकल वर्ग में, पूर्व रेलवे के रोनित भांजा दक्षिण पूर्व रेलवे के जीत चंद्र को हराकर चैंपियन बने।
टूर्नामेंट में दक्षिण पूर्व रेलवे की सुतीर्था मुखर्जी जैसे कई प्रमुख खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और विश्व टेबल टेनिस महिला युगल की विजेता भी रहीं। भाग लेने वाले अन्य विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में रोनित भांजा (पूर्वी रेलवे), अनिर्बान घोष (दक्षिण पूर्व रेलवे), पयमंती बैश्य (मेट्रो रेलवे) और अनुषा कुटुंबले (पश्चिमी रेलवे) शामिल थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी। चैंपियनशिप का समापन बीती रात को हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय