राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता : दो स्वर्ण के साथ महाराष्ट्र अव्वल, तमिल रहा दूसरे स्थान पर

 




लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो स्वर्ण पदक के साथ महाराष्ट्र अभी तक प्रथम पर रहा। वहीं तमिलनाडु एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि उप्र एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में चल रही प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। दर्शक भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। बालक वर्ग के पोल वाल्ट खेल में केरल के मिलन साबू अव्वल रहे। वहीं मध्य प्रदेश के प्रिंस यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तमिलनाडु के संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं गोला फेंक में तमिलनाडु के लनिश जोशवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उप्र के कृष्णा सिंह दूसरे स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र के आदित्य पिसल अव्वल, सीबीएसई के एफ फेडरिक दूसरे और उतर प्रदेश के जमील तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग के गोला फेंक में पंजाब के जैस्मिन कौर प्रथम स्थान पर, केंद्रीय विद्यालय के जाय बैदवान दूसरे और केंद्रीय विद्यालय के ही एम रेड्डी तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में महाराष्ट्र की आंचल अव्वल, तमिलनाडु की सादना दूसरे और केरल की अशमिका तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 100 मीटर दौड़ में सीआईएससीई की शौर्य अम्बूर अव्वल, गुजरात की वाला दूसरे स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बख्शी का तालाब योगेश शुक्ल ने कहा कि अपने परिश्रम का क्रम बनाये रखें और आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर अपने देश को गौरवान्वित करें। जो पदक नहीं जीत सके उन प्रतिभागियों का हौसला बुलन्द करते हुए कहा कि जीतना और हारना खेल का एक हिस्सा है, महत्वपूर्ण है आपका आत्मविश्वास और सामर्थ्य बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय