67 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को
Jan 11, 2024, 20:06 IST
उज्जैन, 11 जनवरी (हि.स.)। 67 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार,12 जनवरी को माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपरम में दोपहर 12 बजे होगा। अतिथि संसद अनिल फिरोजिया और विधायक अनिल जैन कलुहेड़ा होंगे।
राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 14 वर्ष बालक वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और सीबीएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल