हाकी : कैग ने इंडियन आयल को दी मात, यूपी एकादश भी पहुंचा फाइनल में

 




लखनऊ, 11 अक्टूबर (हि.स.)। खेल विभाग के तत्वाधान में चल रहे अखिल भारतीय के0डी0 सिंह 'बाबू' पुरूष

आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। पहले मैच में कैग दिल्ली ने इंडियन आयल को हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में यूपी एकादश ने कस्टम विभाग को मात दी।

पद्मश्री मो. शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड, गोमतीनगर लखनऊ मेंपहला सेमीफाइनल मैच इण्डियन आयल बनाम कैग दिल्ली के

मध्य खेला गया, जिसमें कैग दिल्ली ने इण्डियन आयल को 3-2 के अन्तर से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में

प्रवेश कर दिया। मैच के 29वें मिनट में इण्डियन आयल की टीम की ओर से उज्जवल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील

कर अपनी टीम का खाता 1-0 से खोल दिया। जवाब में कैग

दिल्ली की टीम की ओर से मैच के 34वें मिनट में रोहित

ने फील्डगोल, 50वें मिनट में आमिद खान पठान ने एक फील्डगोल एवं 55वें मिनट में मनीश यादव ने एक पेनाल्टी कार्नर को

गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। मैच के

आखिरी मिनट में इण्डियन आयल की टीम की ओर से आफान यूसूफ ने एक फील्डगोल कर अपनी

टीम का स्कोर 2-3 कर दिया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।

प्रतियोगिता कादूसरा

सेमीफाइनल मैच यू0पी0 एकादश बनाम कस्टम के

मध्य खेला गया, जिसमें यू0पी0 एकादश ने कस्टम मुम्बई को 4-1 के अन्तर से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में

प्रवेश कर दिया। मैच के 21वें मिनट में यू0पी0 एकादश की टीम की ओर से केतन कुशवाहा ने पेनाल्टी

कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता 1-0 से खोल

दिया। मैच के 49वें मिनट में पुनः केतन कुशवाहा ने एक शानदार

फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच में यूपी एकादश की टीम की ओर 54वें मिनट में आकाश पाल ने एक फील्डगोल एवं मैच के

56वें मिनट में शाहरूख अली ने पेनाल्टी स्ट्रोक को

गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 4-0 कर दिया। मुम्बई

कस्टम के खिलाड़ियों ने अन्तिम मिनट से पूर्व 58वें मिनट में मोइस

पुल्लनथारा ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 1-4 की कर सके। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय